रशिया में कैसे करें एमबीबीएस
रशिया अपनी कई ख़ासियतों के लिए फेमस है। यूं तो रशिया ज़मीनी क्षेत्रफल को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा देश है लेकिन शिक्षा को लेकर रशिया दुनिया का सबसे अहम व ख़ास देश बन जाता है। एमबीबीएस की शिक्षा रशिया में सबसे बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षा मानी जाती है। रशिया में 57 मेडिकल यूनिवर्सिटी होने के कारण एमबीबीएस की बहुत ज़्यादा डिमांड है। यहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय द्वारा कम से कम फ़ीस तय किए जाने के कारण विश्व स्तर पर छात्र रूस में एमबीबीएस करने के इच्छुक होते हैं। यूरोप देशो की तुलना में रशिया में एमबीबीएस की फ़़ीस अन्य देशो की तुलना में कम है और सुविधाऐं बेहतरीन मिलती हैं। इसी वजह से रशिया एमबीबीएस शिक्षा के लिए विश्व स्तर के छात्रों की सबसे पहली और टाॅप चाॅइस है। छात्रों की इस टाॅप चाॅइस के कारण रशिया को दुनिया भर में शिक्षा के मामले में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। यहां की सभी एमबीबीएस मेडिकल यूनिवर्सिटी को प्रमुख देशो जैसे अमेरिका, मिडल – ईस्ट देशो, लंदन और डब्ल्यूएचओ के मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता दी गई है। इस लिए भी रशिया दुनिया भर में शिक्षा के मामले में ख़ास बन जाता है।